हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय रोडवेज परिषद में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव चरण सिंह तथा संचालन जिला मंत्री अत्री कुमार शर्मा ने किया। जिला मंत्री ने प्रस्ताव रखा कि आगामी एक माह के अंदर सभी नगरों की कार्यकारिणी गठित होगी तथा मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय मजदूर संघ अधिक शीघ्र एक आंदोलन करेगा। जिला मंत्री ने सभी पदाधिकारी से अनुरोध किया कि सभी लोग नए श्रम कानून की जानकारी श्रमिकों तक पहुंचाएं। जिससे उन पर हो रहे शोषण को रोका जा सके। बैठक में उपाध्यक्ष लल्लू राम भारती, दिनेश कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार, संगठन मंत्री राजेश सेगर, महेश कुमार, अजित सिंह एडवोकेट, महेश मिश्रा, मंजिली गुप्ता सहित सभी जिले के पदाधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हि...