बगहा, दिसम्बर 31 -- नौतन एक संवाददाता।। प्रखंड में जी राम जी योजना से जुड़े मजदूरों को पिछले काफी दिनों से काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके समाने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मजदूर काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन दिहाड़ी काम भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण स्थिति और खराब हो गई है। दक्षिण तेल्हुआ पंचायत व पूर्वी नौतन पंचायत के उमेश यादव,डोमा राम,ठग राम, प्रदीप राम, बद्री राम, धर्मेन्द्र कुमार,लालचुनी देवी,मु.प्रमशीला सहित मजदूरों ने बताया कि पिछले चार माह से काम नहीं मिला है। आवास निर्माण कार्य में हेल्पर का करने वाले कई मजदूरों ने बताया कि पीएम आवास योजना का काम भी पिछले करीब सात महीने से ठप पड़ा हुआ है,और रोज मुख्यालय आने के बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ता है। मजदूरों ने बताया कि जाब कार्ड होन...