बोकारो, मई 15 -- 20 मई की अखिल भारतीय औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए बोकारो इस्पात में मजदूरों को जागरूक करने को हॉट स्ट्रीप मिल में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सतेंद्र कुमार ने की। बैठक में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा देश की मोदी सरकार चार श्रम संहिता देश पर थोप कर मजदूरों को गुलाम बना देगी और सारे अधिकार कार्पोरेट व मालिकों के हाथ में देने की योजना है। दूसरी तरफ सेल बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों का वेज रिवीजन गत 8 वर्षों से अधिक से लंबित है। जबकि आठवां वेतन आयोग की सिफारिश हो चुकी है। ऐसी स्थिति में जबकि पूरा देश के पब्लिक सेक्टर का वेज रिवीजन पूरा हो चुका है। सेल का रिवीजन पूरा नहीं होना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। दूसरे तरफ उत्पादन में संलग्न ठेका श्र...