बोकारो, जनवरी 26 -- बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ठेका प्रकोष्ठ ने एडीएम पास सेक्शन पर प्रदर्शन कर ट्रैफिक विभाग, बोकारो पावर सप्लाई व मशीन शॉप में काम से बैठा दिए गए ठेका मजदूरों को काम पर वापस लाने की मांग की। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा ठेका मजदूर पर हो रहे जुल्म व ठेकेदार की ओर से ठेका श्रमिकों के अधिकार व गाढी कमाई को हड़प जाने की समस्या पर चिंता व्यक्त किया। बोकारो स्टील प्लांट व बीपीएससी एल प्रबंधन संवेदनहीन व दिशाविहीन हो चुकी है। वे अपने जिम्मेवारी को समझने के लिए तैयार नहीं है। अपने शीर्ष प्रबंधन को नीचा दिखाने के लिए तत्पर हैं। बोकारो स्टील प्लांट का शॉप प्रबंधन नहीं चाहती है कि ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज का भुगतान किया जाए। ठेका मजदूरों का जॉब की गारंटी करने व ठेका मजदूरों को मेडिकल ब...