मुरादाबाद, जनवरी 25 -- नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट और नागरिक एकता के तत्वावधान में मजदूर पाठशाला का आयोजन हुआ, जिसमें मजदूरों को उनके अधिकार व कानूनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। रविवार को नागरिक एकता परिषद के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने मजदूरों को उनकी पहचान व अधिकारों की सुरक्षा के लिए श्रम पंजीकरण को जरूरी बताया, कहा कि मजदूरों को फंड बोनस ग्रेच्युटी एरियर समय पर छुट्टी नहीं मिल पाती, जिसकी वजह से दुर्घटना और मौत की स्थिति में कोई उनकी जिम्मेदारी नहीं लेता, मांग उठाई कि श्रमिक सम्मान निधि को बढ़ाया जाए। 44 पुराने श्रम कानून बहाल किए जाएं, काम के घंटे 12 से घटाकर आठ किए जाएं। इस मौके पर किसान नेता महावीर सिंह, शाकिर मालिक, सुरेश, अमर सिंह, बीनू,मनोहर, दिनेश, चरण सिंह,करतार सिंह, शिव कुमार आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...