भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मजदूर विरोधी लेबर कोड्स, महंगाई, बेकारी व मजदूरी में भीषण गिरावट, निजीकरण आदि के खिलाफ सेल्फ इम्पलॉइज वीमेंस एसोसिएशन (सेवा) की राज्य महासचिव माधुरी सिन्हा ने स्थानीय सेवा कार्यालय में महिला मजदूरों की कार्यशाला आयोजित करवायी। कार्यशाला में मुख्य वक्ता ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त एवं एटक के जिला महासचिव डॉ. सुधीर शर्मा ने मजदूरों की गुलामी के चार लेबर कोड्स सहित 20 मई के देशव्यापी आम हड़ताल के मुद्दों की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर स्वस्थ प्रतिनिधि डॉ. सौरभ एवं योगा ट्रेनर प्रतिभा ने कामकाज करते हुए स्वयं को फिट और स्वस्थ रखने से संबंधित कई टिप्स महिला मजदूरों को बताए और स्वस्थ से संबंधित आपात स्थिति में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। कार्यशाला की अध्यक्षता सेवा की जिला अध्यक्ष उजरा बानो ...