फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 4 -- शमसाबाद। सिकंदरपुर मोहल्ले में पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। परिसर में ही मजदूर रह रहे हैं। रात में चोर परिसर में घुस गये और मजदूर वीरपाल का मोबाइल चोरी कर ले गये। आहट पर अन्य मजदूर जाग गए। शेार शराबा किया तो चोर भाग गए। जबकि पीछा भी किया गया। सिकंदरपुर खुड़ना धमगवां के बीच एक ईंट भट्टे केे मजदूर झोपडी डालकर रह हेैं। चोरों ने गोविंद, किशनपाल और राजकुमार के मोबाइल पार कर दिये। इस पर भी शोर शराबा हो गया। यूपी 112 को रात में जानकारी दी गयी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सड़क पर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है। अभी चुराये गये मोबाइल का कोई पता नही लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...