गढ़वा, दिसम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल व देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित आइये खुशियाँ बांटें अभियान लगातार 21वें दिन भी जारी रहा। उसी क्रम में करमडीह स्थित ईंट-भट्ठा पर आयोजित कार्यक्रम में कामगार मजदूरों और उनके बच्चों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए। ईंट-भट्ठा पर पहुंचकर टीम ने वहां रह रहे पुरुषों, महिलाओं एवं छोटे बच्चों को स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मोजे, कंबल सहित अन्य ऊनी एवं गर्म कपड़े प्रदान किए ताकि ठंड के मौसम में उन्हें कुछ राहत मिल सके। शाम की ठिठुरन के बीच अचानक सहायता पाकर मजदूरों ने अभियान की सराहना की और इसे उनके लिए अत्यंत सहायक बताया। मौके पर भट्ठा मालिक, उनके मुंशी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। एसडीएम ने उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह अपने इन कामगारों के सुख-दुख में यथा संभव म...