भदोही, नवम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। सूर्या कारपेट कंपनी में तीन मजदूरों की मौत के बाद श्रम विभाग के अफसरों की तंद्रा भंग हुई। आला अफसरों के निर्देश पर गुरुवार को अभियान चलाया गया। कालीन प्रतिष्ठानों, कालीन कारखानों में चेकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया। महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ द्वारा अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। ताकि बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मादक पदार्थो एवं मानव तस्करी की रोकथाम हो सके। थाना एएचटी एवं बाल सुरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा औराई थाने के कालीन कारखानों, प्रतिष्ठानों, दुकानों, चौराहों, बस स्टैंड, होटलों में जांच पड़ताल किया गया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मादक पदार्थों, मानव तस्करी की रोकथाम संबंधित जानकारी दी। पोस्टर चस्पा कर इमरजेंसी सहायता को टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरो...