मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक व्यक्ति पर मजदूरों की पिटाई कर मोबाइल छीनने का आरोप सामने आया है। पड़री थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। वाराणसी जिले के मिर्जामुराद के मिल्कीपुर गांव निवासी साजन सोनकर ने बताया कि वह अपने अन्य साथी मजदूर के साथ डंकीनगंज मोहल्ले से पड़री के मोहनपुर गांव स्थित एक व्यक्ति के यहां मजदूरी करने गए थे। कार्य कराने के बाद व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान मोबाइल व फावड़ा छीन लिया। मिट्टी खुदाई का कार्य कराकर मजदूरी भी नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...