बेगुसराय, अप्रैल 29 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ऐजनी भवन निर्माण में मजदूरी मांगना एक राजमिस्त्री को भारी पड़ गया। मजदूरी मांगने पर विद्यालय के एचएम ने राजमिस्त्री पर जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय पुलिस व एसडीपीओ, एसपी को आवेदन देने के बावजूद दोषी एचएम पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित राजमिस्त्री न्यायालय की शरण में पहुंचा तब जाकर पुलिस ने एसीजीएम मंझौल के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक ऐजनी पंचायत के बेंगा निवासी राजमिस्त्री रामअशीष दास ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय ऐजनी के एचएम मोहम्मद असलम ने जुलाई 2023 में प्रधानाध्यापक कक्ष निर्माण हेतु 45 हजार में मुझे ठेका दिया। ठेका लेकर आधा काम करने के बाद एचएम द्वारा 20 हजार रुपए दिया और शेष बकाया 25 हजार रुपए ...