मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव में सोमवार को मकान बनाने के ठेकेदार से बकाया 20000 की मांग करने पर मजदूर के साथ मारपीट की गई। इस दौरान उसका सिर फट गया। मामले में सनाठी के वार्ड 10 निवासी मजदूर रघुवंश सहनी ने गरहां थाने में आवेदन देकर गांव के ठेकेदार अकलु सहनी, सुरेश सहनी, रामजी सहनी व नीतेश कुमार के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में कहा कि अकलु उसे काम के लिए कहने आया था। इस दौरान जब उसने बकाया पैसे की मांग की तो वह आग बगुला होकर घर के सदस्यों के साथ मिलकर उसकी रॉड से पिटाई कर दी। इसमें उसका सिर फट गया। गरहां थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...