बदायूं, फरवरी 21 -- दातागंज कोतवाली के गांव पुतू नगला में मजदूरी के 10 हजार रुपये मांगने पर बबलू व उसके परिवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बबलू ने बताया कि उसके मामा रामरहीश के मजदूरी के पैसे नन्हु पुत्र अनंगलाल पर थे। जिसे मांगने पर टालमटोल की जा रही थी, 4 फरवरी को जब बबलू ने रुपये मांगे, तो नन्हु, विजेंद्र, अखिलेश और भूरे लाठी-डंडों से हमला कर दिए।हमले में बबलू के हाथ में गंभीर चोट आई, जबकि बचाने आई उसकी मां मोरकली और पत्नी अंजू के हाथ, पैर व आंखों पर चोटें आईं। मोहल्ले के लोग इकट्ठा होते देख हमलावर भाग गए और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...