देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर प्रतिनिधि दुमका जिला के सरैयाहाट थानांतर्गत बरमानिया गांव में एक मजदूर की हत्या गांव के ही एक व्यक्ति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले को लेकर बरमानिया गांव निवासी मृतक 26 वर्षीय मिथुन दास की मां सुलिया देवी ने बताया कि उसका पुत्र गांव के ही एक व्यक्ति के घर मजदूरी का काम करता था। रविवार को दिनभर काम करने के बाद शाम 6 बजे मजदूरी मांगा। काम करने वाले व्यक्ति ने उसे मजदूरी नहीं दी तो उसने कहा कि छोटे बच्चे की तबीयत खराब है, मजदूरी देनी होगी। पैसे नहीं देने से छोटे बच्चे की स्थिति गंभीर हो सकती है, उसे डॉक्टर के पास ले जाना है। आरोप है कि इतना कहने के बाद आरोपी ने उसके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया है कि लाठी-डंडे और सरिया से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मारपीट करने के बाद उसे घर से बाह...