कन्नौज, जून 15 -- तालग्राम, संवाददाता। मजदूरी मांगने पर दो लोगों ने मजदूरों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के तिसौली निवासी सुनील पुत्र राकेश चंद्र राठौर ने बताया वह शुक्रवार शाम तालग्राम निवासी निवासी मंजेश पुत्र कल्लू प्रजापति से मजदूरी के पैसे मांगने गया था। तभी उनके खेत पर गांव का अनिल पुत्र राम शंकर ने मजदूरी देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल मजदूर को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी तालग्राम भेज कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। केस की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...