रुद्रपुर, जुलाई 9 -- किच्छा, संवाददाता। मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने एक पेंटर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे पेंटर घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ताजीम खान पुत्र ताहिर खान निवासी ग्राम दरऊ ठेकेदार के पास पेंट करने का काम करता है। आरोप है कि ठेकेदार की तरफ ताजीम खान के बकाया रुपये निकल रहे थे। बुधवार को ताजीम अपने बकाया रुपये मांगने ठेकेदार के पास गया था, जिस पर गुस्साए ठेकेदार ने ताजीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ताजीम के हाथ और गर्दन पर चोट लगी है। शोर-शराबा होने पर ताजीम का भाई तालिब और मां नाजमा भी पहुंच गईं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ताजीम का मेडिकल कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...