उरई, मई 1 -- कालपी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटरा मुस्तकिल में अपनी मजदूरी के पैसे मांगना युवक को भारी पड़ गया। गांव के ही दो नामजद लोगों ने युवक और उसकी दादी को बुरी तरीके से हमला करके घायल कर दिया। पीड़िता के द्वारा नाम युवक तथा उसके पारिवारिक दिनों के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित महिला मूला देवी पत्नी बाबूराम निवासी ग्राम कुटरा मुस्तकिल ने कोतवाली कालपी में अभियोग दर्ज कराते बताया की उसकक 21 वर्षीय नाती विष्णु पुत्र कल्लू मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करता है। बीती 29 अप्रैल को विष्णु को मजदूरी कराने के लिए गांव के ही आरोपी शुभम घर से लिवा ले गए। उसके नाती में जब अपनी मजदूरी के पैसे मांगे तो नामजद आरोपियों शुभम व मोदी तथा उसके पारिवारिक जनों ने एक राय होकर के लाठी, डंडे तथा लोहे की राठ से बुरी तरीके से मारपीट ...