दरभंगा, फरवरी 1 -- दरभंगा,। गांव में बकाया मजदूरी मांगने पर शनिवार को दबंगों ने राजमिस्त्री के घर पर हमला कर दिया। घर में घुसकर परिजनों के अलावा उन्हें बचाने पहुंचे पड़ोसियों की रॉड और लाठी से पिटाई की गई। घर में रखे सामान को भी तहस-नहस कर दिया गया। जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायलों में कई लोगों के सिर और शरीर पर गंभीर जख्म हैं। घायलों में विक्रम पासवान (40), सुदामा देवी (48), रामतारा देवी, ममता देवी पासवान, राजगीर पासवान (28), अजय पासवान (19), जिगर पासवान (26), अविनाश पासवान, कोमल कुमारी (14), श्यामला देवी (30) आदि हैं। पीड़ित विक्रम पासवान ने बताया कि उनका बड़ा भाई भाई कैलाश पासवान राजमिस्त्री का काम करता है। वर्ष 2015 में उसने हरीनगर निवासी हेमंत झा के मकान का निर्माण किया था। निर...