लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव सहदेवा निवासी एक दलित व्यक्ति ने मजदूरी का बकाया मांगने पर जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी का आरोप लगाने पर पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव सहदेवा निवासी रूपेंद्र पाल पुत्र श्री कृष्ण ने पुलिस को बताया वह थाना खीरी के गांव केवल पुरवा निवासी तुलसीराम के यहां मजदूरी कार्य कर रहा था जिसका 50 दिन का बकाया 1 लाख रुपया मजदूरी का जनवरी में मांगा था जिस पर आज कल का झांसा देकर टरकाना शुरू कर दिया बकाया मांगने का दबाव बनाने पर जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर भगा दिया पीड़ित ने क्षुब्द होकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने सोमवार को नामित आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत रंगीन...