शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- खुटार, संवाददाता। खमरिया गदियाना निवासी चंद्रपाल की पत्नी जसवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके बेटे मोनू ने गांव के ही रामौतार उर्फ चौरसिया के साथ मजदूरी की थी, जिसमें 60 हजार रुपये बकाया थे। मोनू समय-समय पर पैसे मांगता रहा, लेकिन रामौतार उसे टालमटोल करता रहा। गुरुवार को जब मोनू ने साठ हजार रुपये मांगें, तो रामौतार भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। गाली-गलौज का विरोध करने पर रामौतार अपने साथियों बसंत, फूलचंद, छुटक्के, सर्वेस और ओमप्रकाश के साथ मिलकर मोनू के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने जसवती की तहरीर के आधार पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...