सहरसा, नवम्बर 14 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। क्षेत्र के सीमावर्ती माली विशनपुर गांव से ठेकेदार द्वारा मजदूरी कराने ले जा रहे एक बाल मजदूर का शव सहरसा रेलवे के किनारे मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।सहरसा जीआरपी थाने के फोन के बाद परिजन सहरसा पहुंचने पर पुलिस द्वारा बच्चे का शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक बालक खगड़िया जिला के बैलदौड थाना क्षेत्र के माली विशनपुर गांव निवासी चन्द्रकिशोर सादा का 12 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार बताया जाता है।घटना के बाद परिजनों द्वारा गुरुवार दोपहर शव लेकर परोकिया के ठेकेदार पन्नालाल सादा के घर गया ।जहाँ ठेकेदार का घर बंद था पूरे परिवार के साथ फरार मिला।जिसके बाद परिजन शव को लेकर सोनवर्षाराज थाना पहुंच गए।जहाँ पुलिस पदाधिकारी द्वारा परिजनों को समझा कर शव का अंतिम संस्कार करने के उपरांत सहरसा जीआरपी थाने में आवेद...