बिजनौर, अक्टूबर 14 -- क्षेत्र के गांव पीपला जागीर में मजदूरी के रुपये मांगने पर दो भाइयों ने मजदूर के साथ मारपीट की। रविवार को पीपला जागीर निवासी नितिन पुत्र भूरे सिह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौ अक्टूबर की दुपहर उसका भाई सोनू मजदूरी के 3100 रुपये लेने रवि पुत्र बलराम निवासी पीपला जागीर के पास जा रहा था। रास्ते मे मिले रवि व कृष्णु पुत्रगण बलराम सिंह निवासीगण पीपला जागीर ने मजदूरी के रुपये मांगने पर दोनो ने उसके भाई सोनू के साथ गाली गलौच कर मारपीट की तथा मेरे भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। सोनू का सरकारी अस्पताल बिजनौर मे इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...