हापुड़, मार्च 20 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा निवासी व्यक्ति ने अपने और अपने पुत्र की मजदूरी के रुपये नहीं मिलने पर कंपनी के वैंडर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की हैं। मोहल्ला रमपुरा निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि रिलायंस रोड स्थित एक कंपनी में अपने पुत्र हिमांशु के साथ नौकरी करने गया था। उसने बताया कि आठ घंटे की नौकरी करने के लिए रखा गया था। लेकिन कंपनी के अन्य कर्मी आठ घंटे से अधिक नौकरी कराने लगे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने वैंडर से की थी। जिसके बाद वैंडर ने भी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया था। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...