देवघर, अप्रैल 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के शंख मोड़ के पास रविवार देर शाम अज्ञात युवक एक मजदूर से 1500 रुपए छीनकर फरार हो गया। बिहार के बांका निवासी पीड़ित मजदूर मजनू यादव ने मामले की जानकारी अपने दोस्त को दी। उसके बाद तीन दोस्त देर शाम नगर थाना पहुंचे व अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी। पीड़ित के अनुसार तीन दोस्त एक साथ देवघर में रहकर मजदूरी करते हैं। शाम में सभी काम कर निकल गए थे। पीड़ित अकेले वहां रहकर तीनों की मजदूरी लेने लगा। इस वजह से देर शाम हो गयी। उसके बाद वह पैदल अपने कमरे में जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक चालक ने एक मोहल्ले की जानकारी मांगी। उसी दौरान उसके पास रखे मजदूरी के 1500 रुपए छीनकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...