फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- शमसाबाद। खेत में काम करने के बाद मजदूरी के पैसे मांगने गये युवक के साथ मारपीट कर दी गयी। इसको लेकर मां ने पुलिस से शिकायत की है। ललौर गांव निवासी एक महिला ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। बताया कि उसका पुत्र इन लोगों से मजदूरी के रुपये मांगने गया था। इस पर आरोपितों ने गाली गलौज किया। बेटे ने जब विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस अब इसमें जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...