सहरसा, दिसम्बर 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। महिषी थाना क्षेत्र के सुंदरवन निवासी महिला गोदो देवी ने मजदूरी का रूपया मांगने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। महिला ने एससी-एसटी थाना में आवेदन देकर बताया की दो दिसम्बर को 12 बजे दिन में मेरा बेटा मोहन सादा मजदूरी का रूपया मांगने अमित महतो के घर गया था। जहां अनिल महतो, सिकन्दर महतो, सुनील महतो, नीतिश महतो, अतीत महतो मंसू महतो, हिमांशु महतो, वीरबल महतो सहित अन्य मिलकर जातिसूचक शब्दों का गालीगलौज करते हुए कहा कि तुमको एक भी रूपया नही मिलेगा। सभी बेटे को घसीटते हुए कमरे में बंद कर पुरी तरह से मारपीट करने लगा। हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया।परिवार साथ वहां जाकर देखा की सभी मेरे बेटे को दरवाजे पर पीलर में रस्सी से बांध कर बुरी तरह से मार...