सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- पिपराही। मीनापुर बलहा गांव में मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर मारपीट की गई। इस मामले में नसीम खान ने गुरुवार को एफआईआर की है। जिसमें कहा है कि उसका पुत्र आफताब आलम यहां काम किया किया था। मजदूरी का बकाया 12000 रुपये मांगने गया तो गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया।इस मामला में आफताब आलम,शेख दिलवर, शेख दिलशाद तथा नूरजहां बेगम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...