गौरीगंज, अक्टूबर 5 -- मुसाफिरखाना। थाना क्षेत्र भाले सुल्तान के लाला का पुरवा मजरे थौरी निवासी दुर्गा प्रसाद सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिछौली निवासी धर्मेन्द्र रैदास के यहा सटरिंग का काम करता है। शनिवार की अपरान्ह दो बजे वह अपना मजदूरी का पैसा लेने गया था। आरोप है कि जब उसने धर्मेन्द्र से अपना पैसा मांगा तो पैसे देने से इंकार करते हुए धर्मेन्द्र ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे लाठी डंडे से मारा पीटा। एसओ भाले सुल्तान ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...