दरभंगा, सितम्बर 24 -- जाले। प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा से संबंधित 90 दिनों की मजदूरी देने में हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए बीडीओ कक्ष में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा पीओ रजनीश कुमार एवं आवास सहायकों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने आवास लाभुकों की 90 दिनों की मजदूरी जल्द से जल्द देने की बात कही। मनरेगा पीओ रजनीश कुमार ने कहा कि लाभुकों के परिवार में से अधिक से अधिक सदस्यों का आधार कार्ड एवं खाता उपलब्ध करा देने पर 45 दिनों के अंदर 90 दिनों की मजदूरी मनरेगा से उपलब्ध करा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...