गोपालगंज, अगस्त 7 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के दुलदुलिया रेलवे ढाला के समीप मजदूरी कर लौट रहे मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोइनी बाजार टोला निवासी रमाकांत भगत के पुत्र रामबाबू भगत छवहीं गांव से मजदूरी करने के बाद शाम को रेलवे ट्रैक से होकर घर लौट रहे थे। तभी ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक मजदूर के चार छोटे बच्चे हैं। उनके पिता और भाई भी नजदीक के जगरनाथा गांव में मजदूरी कर रहे थे। सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचे व दहाड़ मारकर रोने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...