देवघर, अगस्त 5 -- जसीडीह,प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के कुंजीसार गांव से एक मजदूर के लापता होने की घटना सामने आई है। उसकी पत्नी मिकी देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उसका पति गणेश पंडित 2 अगस्त को जसीडीह स्थित एक होटल में टाइल्स लगाने का काम करने गया था, जहां वह एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी करता था। मिकी देवी के अनुसार पति देर रात तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। परिजनों द्वारा होटल और आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की गई, पर कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद महिला ने जसीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...