श्रावस्ती, मई 15 -- श्रावस्ती। मजदूरी करने दिल्ली गए युवक की मौत हो गई। बीमार होने पर उसके साथी उसे लेकर वापस लौट रहे थे, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसका शव घर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी बाबूलाल उर्फ भीम (28) पुत्र अमृतलाल बीते नौ मई को मजदूरी करने दिल्ली गया था। बुधवार भोर में अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। इसे लेकर साथ में रह रहे उसके साथी मजदूर बाबूलाल उसे लेकर वापस घर आ रहे थे। रास्ते में आगरा पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। उसे साथी शव को लेकर घर पहुंचे। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि बाबूलाल के दो बच्चे हैं। निखिल सात वर्ष का और विपिन नौ वर्ष का। बाबूलाल मजदूरी मेहनत कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।

हिंदी ...