रामपुर, मई 21 -- टांडा। बाइक के सामने बच्चे आ जाने को लेकर दो सगे भाइयों ने मिलकर गालियां दी, विरोध करने पर, दोनों भाइयों को मारपीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। पीड़ित ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव धनुपुरा निवासी अंकल सोमवार को सुबह अपने भाई दीपक के साथ बाइक से मजदूरी करने के लिए रामपुर जा रहा था। ग्राम सिहोरा के सामने जनता इंटर कालेज के पास पहुंचे तो, अचानक बच्चे बाइक के सामने आ गए। बच्चों को देखते ही बाइक को रोक लिया। बाइक को रोकने के बाद ही ग्राम धनुपुरा निवासी माजिद ने आते ही दोनों को गालियां देना शुरू कर दी। गालियों का विरोध करने पर माजिद अली अंकुल और उसके भाई दीपक के साथ मारपीट करने लगा। और दोनों जान से मारने की धमकी और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर अपमानित करते हुए मारप...