गढ़वा, अगस्त 21 -- केतार। थानांतर्गत चौरा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक सुजीत कुमार सिंह का शव गुरुवार सुबह गुजरात से एंबुलेंस द्वारा गांव लाया गया। परिजनों के अनुसार सुजीत दो माह पहले ही काम की तलाश में वहां गया था। रविवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बाद में उसके साथ रह रहे लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई थी। वह अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गया है। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। शव गांव आने पर समाजसेवी पंकज कुमार सिंह ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। शव का अंतिम संस्कार पंडा नदी तट पर संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...