दुमका, अगस्त 12 -- रानेश्वर। रानेश्वर थाना क्षेत्र के बड़घाटा गांव के सुनील माल चेन्नई से गायब हो गया है। मजदूरी करने गए पति की अचानक गायब हो जाने की शिकायत को लेकर मंगलवार को सुनील का पत्नी थाना पहुंची थी और थाने में आवेदन सौंपकर पति को वापस लाने की गुहार लगाई है। आवेदन के आलोक में कहा गया है कि पति सुनील माल मजदूरी करने के लिए गत 4 अगस्त को चेन्नई जीपुर के हिरानन्दनी कंपनी शिवगार्ड गया है। वहां पहुंचकर कई दिन काम भी किया। फोन से घर पर सम्पर्क भी किया। गत कई दिनों से उनका मोबाइल ऑफ आ रहा है। यहां कुछ लोग बाद में उस कंपनी में काम करने पहुंचे तो वहां सुनील नहीं था। अन्य ग्रामीणों ने फोन से परिजन को बताया कि सुनील यहां नहीं है। परिजन को अनहोनी की आशंका सताने लगा है और पत्नी झूमी माल थाना में आवेदन सौंपकर पति को वापस लाने की गुहार लगायी है। आ...