मोतिहारी, नवम्बर 2 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़का शीतलपट्टी गांव के एक युवक की आंध्र प्रदेश में हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी महंथ महतो के 24 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है। युवक आंध्र प्रदेश के श्रीपोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के चेवरु गांव स्थित इंडो सोलर कंपनी में मजदूरी करता था। वह बीते 24 नवम्बर की शाम से गायब था। परिजनों ने बताया कि 23 नवम्बर को फोन कर उसने अपनी मां रामरती देवी को बताया कि ठेकेदार छठ पर्व पर घर आने के लिए रुपए नहीं दे रहा है और जाने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसलिए तुम मुझे तीन हजार रुपए गाड़ी का किराया भेज दो। इसके बाद उसने अगले सुबह दो बार अलग- अलग मोबाइल नंबर से फोन कर मां को बताया कि कुछ लोगों ने मुझे नशा दे दिया है और मेरी समझ में नहीं आ रहा ह...