घाटशिला, नवम्बर 14 -- पोटका, संवाददाता। श्री श्री राधा गोविन्द संकीर्तन समिति मजग्राम के तत्वावधान में प्रसिद्ध दूरदर्शन शिल्पी, गृहस्थधर्म व देहातत्व के महान कथावाचक प्रदीप पाल का दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम 14 व 15 नवंबर को रखा गया है। शुक्रवार को प्रवचन कार्यक्रम में ग्राम मैदान में शुरू होगा। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ करेंगे। प्रवचन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष पोल्टू मंडल ने कहा कि प्रदीप पाल जी कृष्ण भगवान के अनन्य भक्त हैं। इनकी वाणी से प्रस्तुत भगवान कृष्ण जी विभिन्न लीला का वर्णन मंत्रमुग्ध कर देता है। उन्होंने सभी सनातन संस्कृति के भक्तों को प्रदीप पाल के प्रवचन श्रवण कर पूण्य के भागी बनने की अपील किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे...