अयोध्या, अगस्त 2 -- भदरसा संवाददाता । मछुआ समुदाय अब मत्स्य जीवी सहकारी समिति बनाकर अपने अधिकार को लेगा। इसके लिए रविवार को समुदाय की बैठक होगी। यह जानकारी देते हुए मछुआ समुदाय के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मोतीराम निषाद ने बताया कि मत्स्य जीवी सहकारी समिति कर्मा कोडरी के गठन के लिए कछौली गांव में दो बजे बैठक बुलाई गई है। समिति के माध्यम से समुदाय के आर्थिक और सामाजिक अधिकार के लिए संघर्ष किया जाएगा। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...