हरदोई, अक्टूबर 23 -- हरदोई, संवाददाता। गर्रा नदी में डुबकी मारकर मछलियों का शिकार कर रहा एक युवक नदी में समा गया। काफी देर तक पानी के ऊपर नही आने पर बाहर बैठे दूसरे युवक ने परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतार कर युवक की तलाश शुरू कराई। दो घण्टे बाद तक युवक का कुछ पता नही चला। कस्बा के मोहल्ला पटियानीम निवासी सुरजीत उर्फ अलकू कश्यप (22) गर्रा नदी में डुबकी मार कर मछलियों का शिकार करता था। मछलियों की बिक्री कर अपना जेब खर्च चलाता था। बुधवार को सुरजीत रोज की भांति गर्रा नदी में उतर कर मछलियों का शिकार करने लगा। पहली डुबकी में उसने एक मछली को पकड़ लिया। जिसे बाहर रखकर फिर नदी में उतर गया। बताते है कि दूसरी बार में 15 से 20 मिनट तक सुरजीत पानी के बाहर नही आया। 50 मीटर दूर बैठे मोहल्ला के युवक देवीलाल कश्यप ने इसकी ...