अररिया, जनवरी 9 -- भरगामा। निज संवाददाता जिला मत्स्य विभाग द्वारा भरगामा प्रखंड के पैकपार स्थित मत्स्य प्रशिक्षण भवन में मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह भंटू की उपस्थिति में जिला मत्स्य पदाधिकारी बाल कृष्ण गोपाल द्वारा मत्स्य शिकारमाही सह विपणन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के कुल 43 चयनित लाभुकों को नि:शुल्क किट प्रदान की गई। प्रत्येक किट की अनुमानित बाजार मूल्य 14 हजार 500 रुपये बताई गई है। इस किट में मछली पकड़ने और विपणन से संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसमें दो प्रकार के जाल, आइस बॉक्स, हंडी, तराजू, मछली कटर सहित अन्य उपयोगी उपकरण शामिल हैं। इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी बाल कृष्ण गोपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण...