सोनभद्र, दिसम्बर 14 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में स्थित एक मछली हैचरी फार्म हाउस पर शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पीड़ित ने चोपन थाने में तहरीर देकर इसकी जानकारी दी। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा क्षेत्र में मां अमिला मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र (मछली हैंचरी फार्म हाउस) पर ड्यूटी कर रहे गार्ड कमला गोड़ ने शनिवार को चोपन पुलिस को तहरीर दी। तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे तीन-चार व्यक्ति अंदर आए। उन्होंने हैंचरी पर रखे तीन बड़े हन्डी, जाल 4 पीस कुर्सी, 2 पीस समर सेबल का कापर का केवल, 100 मीटर पैनल सोलर का वायर पूरे सेट का कापर तार उठा ले गए। इसके साथ ही वे मेरी साइकिल एवं बड़ा भगौना, बाल्टी, जैकेट कपड़ा सारा सामान कीमत...