हरिद्वार, जुलाई 4 -- हरिद्वार। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि पहले धारणा थी कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर केवल छोटे कर्मचारियों पर ही कार्रवाई की जाती है। लेकिन हमने राज्य में छोटी मछलियों को ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचारी मगरमच्छो को भी पकड़कर इस धारणा को बदलकर रख दिया। कहा कि अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई। पिछले साढ़े तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम भी किया है। कहा कि भ्रष्टाचारी या तो सुधर जाएं अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...