लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट के नौबस्ता पुलिया के पास कुछ लोगों ने मछली व्यापारी को रोक कर उसकी पिटाई कर दी और गाड़ी भी तोड़ दी। हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि घटना के बाद जांच करने पर उसे गाड़ी से 55 हजार रुपये भी गायब हो गए। तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। मछली कारोबारी पवन कश्यप के मुताबिक वह 12 सितंबर की सुबह चिनहट क्षेत्र के नौबस्ता पुलिया के पास जा रहे थे, तभी उनके मोहल्ले के ही आशू, सोनू व बउवा ने गाड़ी के आगे आकर रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने पवन की जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित के मुताबिक जब उसने चेक किया तो गाड़ी से 55 हजार रुपये भी गायब मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...