रुद्रपुर, जून 13 -- नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की अनदेखी के कारण नाली की सफाई मछली व्यापारियों को खुद करनी पड़ रही है। कई जगह, नाले और नालियां गंदगी से भरी हुई हैं, जिसके कारण बारिश के मौसम में जलभराव और गंदगी फैलने की समस्या हो रही है। मछली व्यापारी और आस-पास के लोग परेशान हैं और उन्हें खुद सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मछली बिक्रेता महादेव ने बमाया कि नगर पंचायत की आय तो हर साल बढ़ रही है। क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या भी बड़ी तेजी से बढ़ी है। नालियां भी गली-मोहल्ले में बना दी गई है, लेकिन सफाई की केवल औपचारिकता निभाई नहीं जा रही है। सफाई के अभाव में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। नालियों की सफाई नपा सफाई कर्मियों द्वारा ठीक से नहीं करने से मछली बिक्रेता स्वयं नालियों को साफ करने को मजबूर हैं। वहीं केशव ...