गाजीपुर, जनवरी 21 -- भांवरकोल। थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा के पास मछली लदी डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंम्भे टकराकर पलट गई। घटना में चालक और खलासी बाल- बाल बच गए। घटना मंगलवार की सुबह हुई। गाजीपुर की ओर से एक डीसीएम डीसीएम मिनी ट्रक मछली लेकर गाजीपुर से बिहार की ओर जा रहा था। बढ़नपुरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पांच बिजली पोल तोड़ते हुए पलट गया। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मच्छटी चौकी इंचार्ज श्याम सिंह ने जाम हटवाया। बिजली विभाग के अवसर अभियंता चंदन यादव ने बताया कि वाहन स्वामी ने विभाग के हुए नुकसान की भरपाई नहीं किया तो वाहन मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...