बस्ती, सितम्बर 24 -- रुधौली, हिंदुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के हटवा बाजार निवासी दो लोग एक सिसवारी खुर्द के पास रेरुवा नाले पर मछली मारने गये थे। मछली मारने के दौरान एक व्यक्ति नाले में बह गया। मौके पर मौके पर मौजूद दूसरे व्यक्ति ने शोर मचाया, तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। काफी खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चला। वहीं पुलिस को सूचना दी गई जिसे मौके पर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं परिवार के लोग रो-रोकर परेशान हैं। हटवा बाजार निवासी हाफिजुर्रहमान उर्फ गदर पुत्र अब्दुलर्रहमान गांव के ही मुन्नीलाल के साथ सिसवारी खुर्द स्थित रेरुवा नाले पर मछली मारने गए थे। दोनों डेम के पास जाल डाले हुए थे। अचानक जाल का डंडा टूट गया। जिससे हाफिजुर्रहमान नाले में उतरकर दूसरी तरफ डंडा लेने गया और नाले में बह गया। मौके पर मौजूद मुन्नीलाल ने शोर मचाया तो लोग जुट गए। गां...