चंदौली, नवम्बर 18 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चमेरबांध बंधी में मंगलवार की सुबह एक युवक मछली मारने गया था लेकिन दोपहर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन पुलिस को सूचित किये। क्षेत्र के सोनाईत गांव निवासी 24 वर्षीय सुनील कोल पुत्र तिलक कोल मंगलवार की सुबह मछली मारने के लिए चमेरबांध बंधी पर गया था लेकिन दोपहर तक युवक घर नहीं पहुंचा। इस दौरान परिजन युवक की खोजबीन करते हुए चमेरबांध बंधी पर पहुंचे। जहां युवक का कपड़ा, जैकेट और ट्यूब मिला। इसके बाद परिजन किसी अनहोनी घटना से सशंकित होकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक का देर शाम तक तलाश कराई लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार युवक की खोजबीन कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...