गोरखपुर, फरवरी 15 -- चौरीचौरा। झंगहा थानाक्षेत्र के जोगिया गांव के पास गोर्रा नदी में मछली मारने गया 28 वर्षीय युवक डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना झंगहा पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दी है। हरिकेश का एक दो वर्ष का बेटा है। जिसका शुक्रवार को ही जन्मदिन था। डूबने की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। झंगहा थानाक्षेत्र के साधना बंगला टोला निवासी 28 वर्षीय हरिकेश निषाद पुत्र इंदल निषाद शुक्रवार को गोर्रा नदी में मछली मारने के लिए जोगिया गांव के पास गया था। जहां पीपल पेड़ के पास कराए गए बोल्डर पिचिंग पर पानी में घुसकर मछली मार रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मछली पकड़ने के लिए हरिकेश ने पानी में डुबकी लगाई लेकिन वापस ऊपर नहीं आया। उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...