जामताड़ा, अक्टूबर 3 -- नारायणपुर। नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव में मछली मारने के विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हो गया। घटना बीते दिन गुरुवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद इस मारपीट की घटना में घायल हुए लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किया गया। जहां इलाज के दौरान एक पक्ष के थाना क्षेत्र के चिरूडीह निवासी महफूज अंसारी (उम्र करीब 35वर्ष) ने बताया कि मेरा लिया हुआ तालाब में गांव के समफराज अंसारी अन्य लोगों के साथ मछली मार रहा था। जब उनलोगों को मना करने गए तो उनलोगों ने मुझे ओर मेरा भाई मुमताज अंसारी (उम्र करीब 30वर्ष) को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के समफराज अंसारी (उम्र करीब 18वर्ष) ने बताया कि मैं तालाब के बगल में अपना खेत देखने गया था कि तभी महफूज अ...