चंदौली, नवम्बर 18 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के समीप नरायनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर में सोमवार की सुबह एक कटा मानव हाथ मिलने से सनसनी फैल गई। कटा हाथ मछली मारने के दौरान कटिया में फंस गया था। वही मछली मारने वाले युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस हाथ कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। बरामद कटे हाथ पर मनीषा और आर गुदा हुआ था। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित नहर में सोमवार की सुबह 8 बजे मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की कटिया में कटा हाथ फंसने पर हड़कंप मच गया। वही इसके शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस कटे हाथ को अपने कब्जे में ले लिया। पीडीडीयू नगर सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि हाथ पर टैटू बना ह...